फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तहसील सदर के लेखपाल की रिश्वतखोरी से प्रताड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है। थाना मेरापुर के ग्राम कुबेरपुर जुन्नारदार निवासी रोहित कुमार बाथम आज पिता, भाइयों का भाभी आदि परिजनों के साथ फतेहगढ़ मुख्यालय पहुंचे। जिन्होंने वहां दोपहर 11 से अनशन शुरू कर दिया।
रोहित ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि मेरी मां स्वर्गीय कलावती के नाम गांव के खाता नंबर 226 की करीब 18 बीघा भूमि है। इस भूमि पर गांव के दबंग आनंद प्रकाश वेद प्रकाश आदर्श उर्फ संतोष अंशु उर्फ आकाश आदि लोग पुलिस से मिलकर फसल होने नहीं देते हैं।
पूछे जाने पर कहते हैं कि किसी अधिकारी का खेत जोतने का आदेश लेकर आओ। थाना पुलिस भी खेत में फसल नहीं करने दे रही है। रोहित ने बताया कि कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। रोहित ने बताया की मां का 2 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था विरोधियों से रिश्वत लेने के कारण लेखपालों ने अभी तक मां की विरासत दर्ज नहीं की है।
वर्तमान लेखपाल विकास दिक्षित भी रिश्वत मिलने के लालच में विरासत नहीं दर्ज कर रहे हैं। दबंगों में ओमप्रकाश मिश्र सेना से रिटायर है जबकि आदर्श उर्फ संतोष मिश्रा मोहम्मदाबाद में प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं।