प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रुपए वसूलने वाले प्रधान ने ग्रामीणों को दिखाया ठेंगा: होगी जांच

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) प्रधानमंत्री आवास के नाम पर प्रधान व उसके बेटे ने ग्रामीणों से हजारों रुपए वसूले और और आवास न बनवाकर ठेंगा दिखाया है। रिश्वतखोर प्रधान के विरुद्ध जांच के आदेश किए गए है। तहसील अमृतपुर के ग्राम अमियापुर निवासी रजनीश धर्मेंद्र मनोज कुमार संतराम प्रेम कुमार ने आज जिलाधिकारी से भेंट की। सभी लोगों ने शिकायती पत्र के साथ स्वीकृत आवास की फोटो प्रति व शपथ पत्र भी संलग्न किए।

गरीब लोगों ने डीएम को अवगत कराया कि हम लोगों की पत्नियों के नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मंजूर हुए थे। प्रधान ने यह जानकारी देते हुए अपने बेटे शिवदेश को प्रति आवास 30 हजार रुपए देने को कहा। हम लोगों ने 20-20 हजार नगद दिए और 10-10 हजार शिवदेश को फोन पे पर ट्रांसफर किए। बाद में प्रधान ने बताया कि तुम्हारे आवास शासन से काट दिए गए हैं।

जब हम लोगों ने रुपए मांगे तो प्रधान ने गालियों से अपमानित कर भगा दिया। पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से पात्रता के आधार पर आवास दिए जाने व रिश्वतखोर प्रधान व उसके बेटे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मनोज कुमार ने मीडिया को बताया की डीएम ने जांच के आदेश कर दिए हैं। मालूम हो प्रधानमंत्री आवास के चयन में घपलेबाजी के साथ ही जमका रिश्वतखोरी की जा रही है।

अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!