फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने संसद में यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर एक्सप्रेस को आगे तक चलाई जाने का मुद्दा उठाया। श्री राजपूत ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेल मंत्री से मांग की कि फर्रुखाबाद होकर जयपुर गोमती नगर तक आने जाने वाली 19715 व 19716 एक्सप्रेस ट्रेन को आगे सीकर अथवा झूझनू रेलवे स्टेशन तक चलाए जाने की मांग की।
सांसद ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि यह एक्सप्रेस ट्रेन 14 घंटे जयपुर में खड़ी रहती है। इस ट्रेन के सीकर अथवा झूझुनू रेलवे स्टेशन तक चलने से फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र सहित अन्य आधा दर्जन संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को श्री खाटू श्याम व रानीसती मंदिर के दर्शन करने में काफी सुविधा मिलेगी।
श्री राजपूत ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया कि फागुन माह में जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र के तमाम यात्री खाटू श्याम मेले में जाते हैं। मेला यात्रियों की सुविधा के लिए जनपद कानपुर देहात कानपुर नगर फर्रुखाबाद कन्नौज कासगंज मथुरा होकर मेला एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए।