चोरों ने पूर्व प्रधान के घर से लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाई: सपा नेता की बाइक चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चोरों ने पूर्व प्रधान के घर से लाखों रुपए कीमती जेवरात व नकदी उड़ा दी है। थाना मऊदरवाजा की ग्राम पंचायत कुइयांबूट के मूलनिवासी पूर्व प्रधान अरुण कुमार उर्फ गुड्डू शाक्य पड़ोसी ग्राम पंचायत नूरपुर के ग्राम नगला झौनी में रहते हैं। 8 फरवरी को गुड्डू की पत्नी प्रीति बड़े बेटे के साथ ग्राम अताईपुर शादी समारोह में गई थी।

गुड्डू मेन गेट के निकट सोये थे सुबह वापस लौटी प्रीति जब कमरे के अंदर गई तो वहां जेबरातों के खाली डिब्बे का बिखरा सामान को देखकर चकित रह गयी। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि चोर अलमारी से 17 ग्राम वजनी सोने का हार, 16 ग्राम वजनी सोने की 4 चूड़ी, 1 जोड़ी पायले 11 ग्राम बजनी बच्चे के सोने की जंजीर एवं 52 हजार रुपए गायब है। गुड्डू ने बताया कि चोरी से करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है।

मैं रात को जीने का दरवाजा बंद करना भूल गया चोर जीने से ही घर में आये थे। गुड्डू ने बताया कि 28 फरवरी को ही पत्नी प्रीति को स्वयं सहायता समूह के 35 हजार रुपए बैंक से मिले थे। रुपए दुकान की गोलक में रखे थे अलमारी व लाकर खुले थे। घर में ही परचून की दुकान है चोर एक वर्ष पूर्व भी खुले जीने के रास्ते से दुकान का सामान चोरी कर ले गए थे।

गुड्डू ने बताया 112 पर सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की थी कल ही जसमई चौकी इंचार्ज को रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दे दी है। चौकी इंचार्ज आज दूसरे दिन शाम को जांच पड़ताल करने पहुंचे तब तक घर में बिखरा सामान एकत्र नहीं किया गया था। गुड्डू ने बताया कि पड़ोस के दो लोग गायब हैं जिन पर चोरी का संदेह है।

जसमई चौकी इंचार्ज सूर्यकुमार उपाध्याय ने बताया कि मुझे पहले ही घटना की जानकारी मिल गई थी चोरी की घटना संदिग्ध है।

अधिवक्ता की बाइक चोरी

तहसील सदर के अधिवक्ता नंदकिशोर दुबे की बाइक ससुराल से चुरा ली गई। पुलिस ने नगर के मोहल्ला इस्माईलगंज सानी निवासी नंदकिशोर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। श्री दुबे परसों रात बाईपास स्थित ससुर राकेश मिश्रा के घर गए थे। चोर घर के बाहर लॉक तोड़कर बाइक उडा ले गए।

error: Content is protected !!