बाबा नीबकरोरी महाराज की कल 12 को बडी धूमधाम से निकलेगी निशान पद यात्रा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) बाबा नीम करोरी महाराज की निशान पदयात्रा कल 12 फरवरी को सुबह बड़ी धूमधाम से निकलेगी। बाबा के अनुयायी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि बाबा की द्वितीय निशान पदयात्रा कल 12 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 7 नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला नितगंजा तिराहा स्थित शिव मंदिर से निकलेगी। पदयात्रा स्टेट बैंक, पंडा बाग मंदिर, रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद जसमई तिराहा मोहम्मदाबाद होते हुए नीमकरोरी धाम पहुंचेगी।

श्री शर्मा ने बाबा के सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वह निशान पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने।

error: Content is protected !!