फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में कक्षा 12 के छात्रों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद शर्मा हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया।
कक्षा 11 के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ अपने सीनियर्स की विदाई की बेहतरीन ढंग से तैयारी की। विदाई समारोह के दौरान सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने उद्बोधन में बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र बहुत ही होनहार हैं। मुझे उम्मीद है कि अवश्य ही यह छात्र एक दिन अपने जनपद का नाम देश में और देश का नाम विश्व में रोशन करने का काम करेंगे। यदि किसी भी छात्र को भविष्य में हमारे सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो मैं सहयोग के लिए कटिबद्ध हूं। मेरा समस्त छात्रों को आशीर्वाद है बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि अनुशासन में रहते हुए सभी को अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना है। उन सारी चीजों से दूर रहना है जो आपके भविष्य को खतरे में डाल रही हों। प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बताया की सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति अपना लक्ष्य निर्धारित करता है। इसलिए अपने लक्ष्य को केंद्र बनाकर तैयारी करने का प्रयास कीजिए।
छात्र पद्मनाभ गोस्वामी ने विदाई के अवसर पर बताया कि हम सभी का बहुत ही सौभाग्य है जो कि मुझे इतने सरल स्वभाव के साथ-साथ योग्य शिक्षक मिले। जिन्होंने मुझे कभी डांटा तो कभी प्यार किया और मेरे भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ा। इसलिए हम समस्त गुरुजनों को कोटि कोटि प्रणाम करते हैं।
अभय नारायण दीक्षित ने चन्ना मेरे आ नामक गीत प्रस्तुत किया।
ईशांत मिश्रा ने दो पल रुका था वो कारवां नामक गीत गाकर ऐसा समा बांधा कि दर्शक करतल ध्वनि करने पर मजबूर हो गए। मेघा अनुष्का मेधा शिफा ने तेरे जैसा यार कहां नामक गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके उपरांत कक्षा 12 के छात्रों को जूनियर छात्रों ने टाइटल दिए और वेजेस पहनाए। विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज्योति प्रधान, नवीन शाक्य, शिवानी मिश्रा, संगीता सारस्वत, अतुल श्रीवास्तव, नरेश कुमार , ओंकार पांडे, शिवा सिंह, पूरन श्रीवास्तव ,सैमसन पाल, देवानंद राजपूत, सी.के. कटियार, अतुल मिश्रा सहित समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी सपन कुमार मिश्रा ने दी है।