फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तहसील सदर के चर्चित लेखपाल प्रवीण दुबे एवं ब्लॉक बढ़पुर प्रधान संघ के अध्यक्ष रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया के विरुद्ध जबरदस्त ढंग से ठन गई है। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने बीती रात एसडीएम सदर के आदेश पर लेखपाल प्रवीण दुबे की ओर से ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
मुकदमे की जांच मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल को सौंपी गई है। लेखपाल प्रवीण दुबे ने 9 फरवरी को अधिकारियों को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत ढिलावल में शासन द्वारा राजस्व ग्राम में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मेरे द्वारा गांव के गाटा संख्या 310 क्षेत्रपाल 0057 हेक्टेयर भूमि चयनित कर प्रधान को सुपुर्द की गई थी।
परंतु प्रधान द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु नियमों के विरुद्ध सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का गाटा संख्या 884 क्षेत्रफल 0.036 हेक्टेयर खलिहान की भूमि पर बना दिया गया है। उक्त प्रबंधन केंद्र का कुछ भाग रास्ता चक मार्ग 886 में भी बना है। जिससे चक मार्ग अवरुद्ध हो गया है गांव में विवाद की स्थिति है। प्रधान मोनू कठेरिया ने बताया कि लेखपाल प्रवीण दुबे की सांठगांठ से अधिकारी मुझे मानसिक रूप से सुनियोजित ढंग से प्रताड़ित कर रहे हैं।
लेखपाल ने जिस जमीन पर निर्माण कराने का सुझाव दिया था उस जमीन पर निर्माण हो पाना असंभव था। मोनू ने बताया कि मैंने ग्राम गढ़िया की मूलनिवासी वृद्धा शांति देवी की मदद की है शांति देवी ने लेखपाल पर विरासत दर्ज करने के नाम पर 5 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था। शांति देवी ने 9 फरवरी को रिश्वतखोर लेखपाल की डीएम से शिकायत की थी।
इस शिकायत की जांच के लिए डीएम ने एसडीएम तहसीलदार व कानूनगो की जांच कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने अभी तक कोई जांच नहीं की है। प्रधान ने आरोप लगाया कि वास्तव में सुनियोजित ढंग से लाखों की जमीन हड़पने वाले ग्राम ढिलावल निवासी प्रताप सिंह चौहान उनके भाई नरवीर सिंह रुकमंगल सिंह शिवमंगल सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। जिस दिन तो की शांति देवी ने लेखपाल की शिकायत की है उसी तिथि में ही लेखपाल ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की तैयारी की।












