फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 55 वर्षीय दुकानदार राकेश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया है। नगर कायमगंज के मोहल्ला छपट्टी निवासी राकेश गंगवार की मोहल्ले में राखी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बीती शाम 7 बजे पड़ोस मैं मौसा के घर आई 8 वर्षीय बालिका दुकान से सामान लेने गई थी। तभी राकेश ने बालिका को 10 देकर नमकीन की पुड़िया लाने को कहा।
जब बालिका ने राकेश को नमकीन की पुड़िया दी तो राकेश ने बालिका को 130 दिए और कहा कि तुम्हारे पापा ऊपर कमरे में हैं। जब बालिका ऊपर कमरे में पहुंची तो राकेश ने उसके दोनों हाथ बांध दिए और अपना लिंग उसके मुंह में डाला। गुदामैथुन करने के बाद अधेड़ ने बालिका के साथ बलात्कार किया। बालिका के घर न पहुंचने पर मौसी बालिका को तलाश रही थी।
तभी मौसी ने बालिका को राकेश के घर से तेजी से निकलते देखा। घर जाने पर बालिका ने मौसी को साथ हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। जब परिजन राकेश को पकड़ने उसकी दुकान पर गए तब तक वह भाग चुका था। पुलिस ने तलाश कर राकेश को पकड़ लिया राकेश व बालिका का मेडिकल कराया गया। हैवानियत से गुस्साए लोगों ने राकेश को फांसी दिए जाने की मांग की है।
वृद्ध ने फांसी लगाई
कोतवाली मोहमदाबाद के गांव ऊगरपुर निवासी 65 वर्षीय सूबेदार ने बीती रात्रि घर से 400 मीटर दूरी पर रामेश्वर के ट्यूबेल पर खड़े आम के पेड़ पर अंगौछे से फांसी लगा ली। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तब सूबेदार का शब लटका देखा गया। परिजन शव को फांसी से उतार कर घर ले गये। पुत्र नवीन की फौती सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए। सूबेदार के तीन पुत्र नितिन,नवीन व जीतू है। बड़े बेटे नितिन की शादी नही हुई है। नवीन व जीतू की शादी हो गई है। नवीन ने बताया की पिता को लंबे समय से सांस की बीमारी थी परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।












