फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले में अभी हाल में आए जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह आते ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाना बताया गया। जबकि उनको कड़ी कार्रवाई कर अपनी सख्ती का एहसास कराना चाहिए था। नवाबगंज स्थित एसवीआईएम एजूकेशनल सेंटर इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेश दुबे की कमेटी द्वारा गड़बड़झाला किया गया है।
कमेटी ने कॉलेज में नकल कराने के लिए खास शिक्षक विपिन कुमार सक्सेना को कॉलेज का केंद्र व्यवस्थापक बनवाया था। शिक्षक द्वारा नकल कराने के लिए प्रति छात्र 1500 रुपयों की वसूली करने की चर्चा व्याप्त हो गई। इसी बात की शिकायत मिलने पर पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक आदर्श कुमार त्रिपाठी ने 11 फरवरी को पूर्व के आदेश को संशोधित कर इसी कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए शिक्षक विपिन कुमार सक्सेना को हटा दिया।
उनके स्थान पर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम सिंह को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त कर दिया। श्री त्रिपाठी ने विपिन कुमार को आदेश दिया कि वह एसके इंटर कॉलेज मंझना परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच कर योगदान आख्या प्रस्तुत करें। प्रबंध तंत्र ने डीआईओएस के आदेश का पालन न कर शिक्षक विपिन कुमार सक्सेना को रिलीव नहीं किया। केंद्र व्यवस्थापक पूनम सिंह ने विपिन कुमार की कॉलेज के आंतरिक सचल दल में ड्यूटी लगा दी।
बीते दिन नए जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह से शिकायत की गई कि परीक्षा केंद्र में शिक्षक विपिन अनाधिकृत रूप से मौजूद हैं। शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने एसवीआईएम एजूकेशनल सेंटर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छापा मारा। कॉलेज में हाई स्कूल गणित की परीक्षा चल रही थी शिक्षक विपिन कुमार सक्सेना कॉलेज में मौजूद थे। डीआईओएस ने विपिन की मौजूदगी पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें कॉलेज से बाहर निकलवा दिया।
बताया जाता है कि सांठगांठ होने के कारण शिक्षक विपिन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। नियमानुसार शिक्षक को पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जानी चाहिए थी। मामले का भंडाफोड़ होने पर केंद्र व्यवस्थापक पूनम सिंह ने बीती रात कॉलेज के रसायन विभाग के प्रवक्ता विपिन कुमार सक्सेना को आदेश दिया कि आपको आज 21 फरवरी को बोर्ड परीक्षा 2023 में कार्य मुक्त किया जाता है।
कॉलेज के बाहरी केंद्र व्यवस्थापक शिक्षक एसके पुष्कर को बीती रात करीब 10 बजे यह आदेश व्हाट्सएप पर मिला। श्री पुष्कर ने इसी आदेश के आधार पर शिक्षक विपिन कुमार को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया। श्री पुष्कर ने एफबीडी न्यूज को बताया कि शिक्षक विपिन कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को कॉलेज में मिले थे। शिक्षक विपिन कुमार रिलीविंग लेटर को लेकर आज मंझना स्थित एस के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक वेदराम शर्मा से मिले।
केंद्र व्यवस्थापक श्री शर्मा ने एफबीडी न्यूज को बताया कि शिक्षक विपिन कुमार आज रिलीविंग लेटर आए थे उनको कॉलेज में ज्वाइन कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने एफबीडी न्यूज के सवाल के जवाब में बताया कि मुझे कल एसवीआईएम एजूकेशनल सेंटर इंटर कॉलेज कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शिक्षक विपिन कुमार नहीं मिले। तब श्री सिंह से सवाल किया गया कि शिक्षक विपिन कुमार तैनाती स्थल एसके इंटर कॉलेज मंझना में ड्यूटी कर रहे हैं?
तो श्री सिंह ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी करने की कोई जरूरत नहीं है। परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले में अधिकारी के आदेश का पालन न करने के मामले में प्रधानाचार्य दोषी साबित हो रही हैं। शिक्षा विभाग का वरिष्ठ अधिकारी यदि झूठ बोलने लगे तो आम कर्मचारी का तो कहना ही क्या।