फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग ने बीती रात कैंसर पीड़ित सभासद आदेश गुप्ता व उनके दोस्त को पीट कर घायल कर दिया। 3 हमलावरों को मौके पर ही पकडा गया। नगर के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी कैंसर पीड़ित सभासद आदेश गुप्ता बीती रात दोस्त अहमद नोमान के साथ ऑपरेशन कराने के लिए ई-रिक्शा से फर्रुखाबाद स्टेशन जा रहे थे।
जब वह बजरिया पुलिस चौकी से मोहल्ला तकिया नसरत शाह मोड से गुजर रहे थे तो वहां जाम लगा था। ट्रैक्टर वाले से विवाद हो जाने पर दबंगों ने जाम लगा दिया था। सभासद आदेश गुप्ता ने जाम लगाने वालों से थोड़ा रास्ता देने की मांग करते हुए बताया कि मैं जरूरी काम से दिल्ली जा रहा हूं ट्रेन छूट जाएगी। दबंगों ने सभासद की फरियाद पर कोई ध्यान नहीं दिया और उल्टे नेतागिरी न करने का ताना देते हुए कहा कि जब हमारा मामला निपट जाएगा तब निकल जाना।
दबंग आदेश गुप्ता को गाली देने लगे। तभी अहमद नोमान में उन लड़कों को डांट दिया। विवाद बढ़ने पर करीब आधा दर्जन दबंग, आदेश गुप्ता व उनके दोस्त को लाठी-डंडों से पीटने लगे। गुस्साए सभासद व उनके साथी ने एक- एक हमलावर को पकड़ लिया। शोर-शराबा सुनकर बजरिया चौकी इंचार्ज दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी एक हमलावर को दबोच लिया पुलिस को देखकर अन्य हमलावर भाग गए।
सभासद आदेश गुप्ता के पुत्र अभिनव गुप्ता ने मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी बाबू यादव, गोलू यादव पुत्रगण ओम प्रकाश यादव, आकाश उर्फ सुनील पुत्र राजीव व उनके 5 साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक मोहल्ले के जीशान अली पवन जीशान खान आदि ने घायलों को और पिटने से बचाया। हमलावर आदेश गुप्ता को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। हमले में आदेश गुप्ता का सिर फट गया काफी खून निकला।
जबकि अहमद नोमान के सिर माथे आदि स्थानों पर गंभीर चोटें आई। ऑपरेशन कराना आवश्यक होने के कारण घायल आदेश गुप्ता घायल मित्र के साथ ट्रेन से दिल्ली चले गए। थाना पुलिस ने पकड़े गए हमलावरों का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।