फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद विकास मंच का जनता के बीच जाकर सहयोग करने का अभियान जारी हैं। संगठन की युवा विंग को भी सक्रिय कर दिया गया है। संगठन संस्थापक मोहन अग्रवाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। विकास मंच युवाओं को जोड़कर उन्हें अच्छे मार्ग पर ले जाने का कार्य करेगा। शहर के बीबीगंज चौकी के निकट शनिवार दोपहर मीटिंग हुई।
मुख्य अतिथि मोहन अग्रवाल का युवा नगर अध्यक्ष रिंकू राजपूत की टीम ने फूल मालाओं से स्वागत किया। मोहन अग्रवाल व फर्रुखाबाद विकास मंच जिला अध्यक्ष भइयन मिश्र ने मीटिंग में उपस्थित बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। मोहन अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि हम एक साथ 10 लोगों की मदद करें तभी हमारा प्रयास सार्थक है।
हमे अपने अंदर लोगों की मदद करने का जज्बा रखना चाहिए। हम अपनी क्षमता के अनुसार अगर एक भी जरूरतमंद की सहायता कर सकते हैं, तो यह सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने युवाओं को विशेष ध्यान रखना रखने का सुझाव देते हुए कहा कि नशा, शराब व गलत तत्वों से दूर रहें और अपनी सोच हमेशा रोजगार परख रखें।
विकास मंच हर समय अपने स्तर से जनता के लिए बेहतरी का कार्य करता है चाहे सर्दियों में 4000 जरूरतमंदों को उनके घर के बाहर पहुंचकर कंबल वितरण करना हो या गर्मी में दर्जनों विकास मंच के शीतल पेयजल के ड्रमों के माध्यम से आम जनता की प्यास बुझाना हो।
जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच कोई चुनावी संगठन नहीं है हमारा संगठन जिले के जरूरतमंदो की समस्या का निवारण करने के लिए बना है। हम से जुड़ा हुआ हर एक व्यक्ति चाहे वह जिलाध्यक्ष हो या एक सामान्य कार्यकर्ता हो। उसका एक ही उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति के जरूरतमंद की भी हर संभव सहायता कर सकें।
नगर अध्यक्ष रिंकू राजपूत ने कहा कि युवा विंग आने वाले में विशाल सम्मेलन आयोजित करेगा। युवाओं को हर संभव मदद के लिए उनकी पूरी टीम तत्पर है। कार्यक्रम में अर्जुन मौर्य राहुल शाक्य आयुष श शाक्य राजकुमार शाक्य पूर्व सभासद कुंवर सिंह शाक्य पूर्व सभासद बालिस्टर सिंह राजपूत, बृर्जेश यादव साजन, शाक्य गौतम शाक्य ऋषभ शाक्य, रहीश राजपूत अनंगपाल यादव।
रवि शाक्य, निहाल शाक्य, कल्लू खान, समीर खान, गुड्डू मौर्य, राधेश्याम राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे।