बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में युवक घायल: दो भाइयों की मौत से परिवार में मच गया कोहराम 

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइकों की भिड़ंत में निखिल व नीतेश भाइयों की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। 24 वर्षीय निखिल एवं 18 वर्षीय नीतेश थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी नरेंद्र कुशवाह के पुत्र थे। दोनों भाई सुबह करीब 8 बजे बाइक से कमालगंज जा रहे थे। जब वह कमालगंज गल्ला मंडी के सामने से गुजर रहे थे उसी समय कमालगंज की ओर से आई बाइक सवार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना होने पर दोनों भाई सड़क की ओर जा गिरे जबकि दूसरा बाइक सवार युवक नितिन पाल रेलवे लाइन की ओर गिरा। उसी दौरान कमालगंज की ओर से आए डंपर से दोनों भाई कुचल कर मर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कमालगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने मृत भाइयों को कमालगंज सीएचसी पहुंचाया।

इसी थाने के ग्राम पेरी नवादा निवासी अखिलेश पाल के 19 वर्षीय घायल पुत्र नितिन को सीएससी कमालगंज से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। निखिल की 3 माह पूर्व ही संगीता से विवाह हुआ था। पुत्रों की मौत पर मां रेखा आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही। नितिन आरपी डिग्री कॉलेज में परिवार की छात्रा को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर फतेहगढ़ की ओर जा रहा था। पुलिस ने दोनों भाइयों के पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी।

error: Content is protected !!