व्यापारियों के धरने पर जागी नगरपालिका: ठेकेदार को 10 दिन में सड़क बनाने की अंतिम चेतावनी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका की घोर लापरवाही से गुस्साए नगर युवा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज दोपहर बाद नगरपालिका कार्यालय में धरना दे दिया। जिससे पालिका असल में हड़कंप मच गया। बीते दिनों व्यापारियों ने तहसील के निकट चुंगी मार्ग का एक पखवारे में निर्माण कराने को लेकर नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया था।

आज नगर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनेकों व्यापारी धरने में शामिल हुए। व्यापारियों का कहना था कि क्षतिग्रस्त सड़क पर धूल उड़ने के कारण व्यापारियों की दुकान का सामान खराब होता है। लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रवेद्र कुमार ने धरना प्रदर्शन खत्म कराने के लिए आपात बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

ईओ ने नवाबगंज सिरौली निवासी ठेकेदार सुनील कुमार गुप्ता को पत्र जारी किया। इस पत्र की प्रतिलिपि अंकुर श्रीवास्तव को भी दी गई। पत्र में ईओ ने ठेकेदार को अवगत कराया है कि वार्तानुसार आपने 10 दिन में कार्य पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया है। यदि आप द्वारा 10 दिवस के अंदर उक्त कार्य पूर्ण नहीं कराया जाता है तो आपकी फर्म का नाम काली सूची में दर्ज करते हुए जमानत राशि जप्त कर ली जाएगी।

error: Content is protected !!