फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों द्वारा महिलाओं की पिटाई कर जेवरात लूटने एवं पिस्टल से धमकाकर बदनीयती से खींचे जाने की जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नगला पंचम वीरपुर निवासी भुवनेद्र सिंह यादव ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि बीते दिन मेरी पत्नी अपनी दीवार बनवा रही थी।
उसी समय पड़ोसी सर्वेद्र उर्फ संजू, धर्मेंद्र, सौरभ व सतेद्र की पत्नी पार्वती गालियां देने गालियां देने लगी। विरोध करने पर सभी लोगों ने पत्नी को मारा तभी मैं व मेरी पुत्रवधू संगीता एवं रुवी मौके पर पहुंचे। उसी समय सतेद्र की पुत्री सुधा, सर्वेंद्र की पत्नी उषा देवी, देवेंद्र की पत्नी गीता एवं धर्मेंद्र की पत्नी लाठी-डंडे लेकर आ गई। जिन्होंने मेरी व मेरी पत्नी विद्यावती, पुत्रवती संगीता एवं रूबी को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
इसी दौरान सौरभ ने मेरी पत्नी का कुंडल एवं पुत्रवधू का मंगलसूत्र लूट लिया और नियास उखाड़ दी। हमलावरों ने मेरी गाड़ी आर्टिका का शीशा तोड़ दिया बुलेट क्षतिग्रस्त कर दी। जिससे मेरा लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। उक्त घटना सीसीटीवी का वीडियो मौजूद है। भुवनेंद्र ने बताया कि मै घटना की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली गया था।
3 बजे धर्मेंद्र सिंह यादव व सौरभ सिंह ने मेरे घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लाठी से तोड़ कर चुरा लिया। मेरे घर में घुसकर कमरे का दरवाजा वह बक्से का कुंडा तोड़कर सोने की जंजीर वह 35 हजार रुपए लूट लिए। इस घटना का भी वीडियो मौजूद है। इस घटना की जानकारी मिलने पर मैंने पुनः थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस रिपोर्ट लिखने में टालमटोल कर रही है।
दबंगों ने महिलाओं की पिटाई कर जेवरात लूटे: पिस्टल से धमकाकर बदनियती से घसीटा
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नहरैया निवासी स्वर्गीय सत्यभान सिंह की पत्नी अर्चना देवी ने भी डीएम से मारपीट व लूट प की शिकायत की है। अर्चना देवी ने बताया कि मैं बीते दिन शाम 4 बजे थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर से मायके नहरैया आई थी। तभी विरोधी बृजभान सिंह, उनके बेटे अतुल उर्फ मिथुन, पत्नी अभिलाषा उर्फ गुड्डू देवी, अतुल की पत्नी प्रिया उर्फ अन्नू ने एक राय होकर मुझे, मेरी 16 वर्ष की पुत्री निशा 14 वर्षीय पुत्र मुस्कान को घेर लिया।
ब्रजभान ने पिस्टल लगाकर धमकाया तथा अतुल मेरी दोनों पुत्रियों को गलत काम करने के लिए पकड़ कर कमरे में खींचने लगा। सभी लोगों ने मुझे वह मेरी बेटियों के साथ मारपीट कर गाली गलौज की। बृजभान व अतुल ने लोहे की सरिया व लाठी डंडे से मुझे व बेटियों को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों मेरे सोने की चेन दो अंगूठी एक जोड़ी सोने के कुंडल लूट लिए।
बृजभान ने धमकाया कि तुमने घर व खेती की जो जगह भेजी है उसका उसके रुपयों का बंटवारा अच्छी तरह से कर दो। तू मेरे लड़कों के खिलाफ डीएम व एसपी शिकायत करके कुछ नहीं करवा पाई। बताया गया कि ब्रजभान सिंह सीआरपीएफ में तैनात है इसकी नौकरी की जांच चल रही है। घायल महिला को एंबुलेंस से मोहम्मदाबाद अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पीड़ित महिला ने डीएम से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की फरियाद की है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे ने बताया कि भुवनेद्र सिंह के परिवार की महिलाओं में रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। मेडिकल कराकर उनकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विधवा अर्चना देवी के जेठ ब्रजभान सिंह सीआरपीएफ से अवकाश पर आए हैं। महिला उन पर दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहती है।












