फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने तमंचे की नोक पर बीएसएफ सूबेदार की पत्नी के जेवरात लूट लिए है कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला चिलौली निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी सुमन ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम हरसिंहपुर गोवा निवासी मनोज यादव व राजीव सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। घटना के मुताबिक सुमन 26 फरवरी को थाना मऊदरवाजा के ग्राम हरसिंहपुर गोवा में भतीजे की शादी में शामिल हुई थी।
वह रात 10 बजे कमरे में बहन के साथ बातचीत कर रही थी परिजन दूसरे मकान में मौजूद थे। उसी समय गांव के सुखलाल के पुत्र मनोज व राजीव सिंह तमंचे लेकर पहुंचे। जिन्होंने सुमन से कहा कि तू बहुत पैसे वाली बनती है कहकर गाली देने लगे। सुमन ने उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा तभी दोनों भाई सुमन के साथ हाथापाई करने लगे। सुमन के शोर मचाने पर दबंग सुमन के गले से सोने की जंजीर व सोने का हार खींच कर भाग गए।
लुटेरे जाते समय धमकी दे गए कि यदि रिपोर्ट लिखाई तो गोली से मार डालेंगे। इस घटना को सुमन की बहन सरोजनी ने देखा है घटना से सुमन भयभीत हैं। सुमन का पति श्रीनगर में बीएसएफ में सूबेदार हैं बताया गया कि आरोपी गांव में दबंगई करते है।












