हादसे में घायल व्यापारी के निधन से मातम छाया: लाइनमैन विद्युत करंट से झुलसा,हालत गंभीर 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) व्यापारी सुमित शाक्य की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। सुमित कोतवाली मोहम्दाबाद के मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर निवासी रामविलास का 34 वर्ष पुत्र था। सुमित की मोहम्मदाबाद में मोबाइल की दुकान है वह 26 फरवरी की शाम 7 बजे बाइक से खिमसेपुर गया था। रास्ते में सुमित हादसे में घायल हो गया था परिजन सीएचसी मोहम्दाबाद में प्राथमिक उपचार कराकर लखनऊ ले गए थे।

जहां बीती रात सुमित ने दम तोड़ दिया सुमित की मौत पर उसकी पत्नी आकांक्षा एवं मां कमलेश कुमारी का रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

लाइनमैन सलीम करंट से झुलसा

कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम अमेठी जदीद निवासी लाइनमैन मोहम्मद सलीम बिजली के करंट से झुलस गया। विद्युत उपकेंद्र भोलेपुर में तैनात सलीम आज सुबह करीब 9 बजे मन्नीगंज बाजार में पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। बिजली का करंट लगने से सलीम झुलस गया उसे ब्रह्मदत्त द्विवेदी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा एवं संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आला अधिकारियों से घायल कर्मचारी का बेहतर ढंग से इलाज कराए जाने की मांग की है।

घटना की नए अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह एवं कार्यदाई संस्था भारत इंटरप्राइजेज को भी जानकारी दी गई है। कर्मचारी के इलाज में हीला हवाली होने पर संविदा कर्मचारी संघ किसी भी समय जिले में हड़ताल कर सकता है। यह जानकारी संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री विष्णु सिंह ने दी है।

error: Content is protected !!