फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक सनोज यादव की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। सनोज थाना कमालगंज के ग्राम कुंडपुरा निवासी सदन पाल सिंह यादव का 18 वर्षीय पुत्र था। सनोज बाइक पर पिता को बिठाकर मधवापुर बाजार से गांव जा रहा था। जब सनोज सायं करीब 6 बजे रास्ते में ग्राम वहवलापुर के सामने से गुजर रहा था।
उसी समय सामने तेजी से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गई। सरोज बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल जाने से सनोज की तुरंत ही मौत हो गई। हादसे के दौरान सदन पाल सड़क के नीचे गिर जाने से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक ट्रैक्टर को लेकर गुरसहायगंज की ओर भगा ले गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए वायरलेस किया।
गुरसहायगंज कोतवाली की नवरंगपुर चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया। कमालगंज के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज आनंद कुमार शर्मा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। बताया गया कि सनोज कक्षा 11 में पढ़ता था।












