अमृतपुर फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने आज तहसील अमृतपुर के कार्यालयों में ताला लगा कर धरना दिया। जिससे तहसील में अफरा-तफरी मची रही। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी एवं प्रदेश महासचिव संजय सोमवंशी के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा किसान दोपहर को तहसील अमृतपुर पहुंचे। जिन्होंने तहसील के मेन गेट पर ताला लगाकर वहां यूनियन का बैनर लगाया।
एसडीएम कार्यालय, एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय सभागार कक्ष में ताले जड़ दिए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने तहसील के बरामदे में धरना देकर आंदोलन की रणनीति बनाई। तालाबंदी से पूर्व एसडीएम पदम सिंह तहसील परिसर के आवास में भोजन करने चले गए थे। शांति व्यवस्था के लिए सीओ अमृतपुर, थाना अमृतपुर व थाना राजेपुर की फोर्स डटे रहे।
वापस लौटने पर एसडीएम पदम सिंह ने तालाबंदी पर नाराजगी जाहिर की इसी बात को लेकर एसडीएम की भाकियू नेताओं से कहासुनी हुई। तय हुआ कि कार्यालय में बैठकर समस्या का समाधान किया जाएगा। तब एसडीएम कार्यालय का ताला खोला गया। कार्यालय में एसडीएम सीओ एवं भाकियू नेताओं ने वार्ता की।
भाकियू की प्रमुख मांगों में ग्राम उदयपुर निवासी पूर्व प्रधान अवधेश सिंह की आबादी भूमि के विवाद को इमानदारी से निपटाने को लेकर है। इस मामले में राजेपुर थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध होने के कारण भाकियू नेता नाराज हैं। इन नेताओं ने बीते दिनों ग्राम दहलिया में महापंचायत की थी। जिसमें ज्ञापन लेने गए एडीएम ने भाकियू नेताओं को 15 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण भाकियू नेता काफी खफा है। उन्होंने आज यह कहकर कोई ज्ञापन नहीं दिया कि बहुत ज्ञापन दे चुके हैं कोई सुनवाई नहीं होती है अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।








