फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मेरापुर के ग्राम नगला दिसी निवासी पंकज उर्फ छोटू पुत्र विद्याराम इलाके की 16 वर्षीय युवती को रात 2 बजे घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है यह घटना की पूर्व संध्या कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला भूड निवासी सनोज पुत्र श्यामलाल पंकज के साथ था। दोनों लोग दूसरे दिन गायब हो गए।
तीन शातिर चोर गिरफ्तार
थाना कंपिल पुलिस ने चोरों की सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट छापा मारा। पुलिस ने वहां से ग्राम शिवरई बरियार निवासी जगबीर सिंह उर्फ बड़े पुत्र स्वर्गीय गजराज सिंह, विशाल पुत्र बलवीर एवं रीबू उर्फ लेखराज पुत्र दयाशंकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास से चोरी का ट्रैक्टर ट्राली रोटावेटर आदि कृषि यंत्र बरामद किए हैं।
तीन तमंचाधारी गिरफ्तार
कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मोहल्ला इस्माइलगंज दुर्रानी निवासी संजीव तिवारी पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना नवाबगंज पुलिस ने ग्राम रामनगर निवासी देवेंद्र पुत्र राम सनेही एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम भगुआ नगला निवासी ऋषि देव पुत्र स्वर्गीय मेवाराम को 315-315 बोर तमंचो सहित गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि देवेंद्र ने बीते दिन अपने रिश्तेदार की बाइक में तमंचा रखकर पुलिस से बंद कराने का प्रयास किया था।