मायके में तमंचे की नोक पर युवती के जेवरात लूटे: मां को घायल किया, महिला ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने तमंचे की नोंक पर युवती के लाखों रुपए कीमती जेवरात लूट लिए। थाना मेरापुर के ग्राम रूपनगर निवासी गिरीश उर्फ नन्हे की पत्नी नीलम कुमारी ने जिलाधिकारी से मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने की फरियाद की है। नीलम ने डीएम को अवगत कराया कि बीते दिन सुबह 7 बजे पड़ोसी दरवाजे पर गाली दे रहे थे।

विरोध करने पर तमंचा लेकर घर में घुस आए। मोहित ने मायके आई मेरी बेटी सजनी की कनपटी पर तमंचा लगाकर साथी नारायणदास अवधेश एवं प्रवेश कुमार से कहा कि यह बहुत जेवर पहनने है लूट लो। सभी लोगों ने सजनी की झुमकी मंगलसूत्र लॉकेट नाक की बेसर कमरबंद एवं पायलें लूट ली। लूट का विरोध करने पर मोहित ने मेरे सिर में तमंचे की कई बटे मारी जिससे मैं लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

जब बेटा अनुज बचाने आया तो उसके गले में रस्सी से फांसी लगाकर मार डालने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर 112 एंबुलेंस से मुझे सीएचसी मोहम्मदाबाद और वहां से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। मेरे बेटे एवं बेटी का मेडिकल नहीं कराया गया है।

युवती ने फांसी लगाई

थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा निवासी मनीष की 30 वर्षीय पत्नी रविता ने आज दोपहर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविता का 24 अप्रैल 2016 को मनीष से विवाह हुआ था।

error: Content is protected !!