किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म: लेखपाल की रिश्वतखोरी की शिकायत डीएम से

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्लाट से घर जाते समय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। पीड़ित बाबा ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम रसीदपुर निवासी कुलदीप पुत्र सूरजपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 13 वर्षीय किशोरी प्लाट पर परिजनों को खाना देकर बीती शाम 6 बजे घर के लिए रवाना हुई।

किशोरी के घर न पहुंचने पर उसको तलाशा गया परिजनों को गांव के गौरव के मकान पर संदेह हुआ। क्योंकि खाली मकान का गेट अंदर से बंद था पड़ोसी की छत से अंदर जाकर देखा गया तो वहां किशोरी अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी। कमरे में ही कुलदीप मौजूद था शातिर कुलदीप धक्का देकर भाग गया। घर ले जाने पर किशोरी ने परिजनों को बताया कि मैं खाना देकर घर जा रही थी रास्ते में कुलदीप मेरा मुंह दबाकर गौरव के घर के अंदर खींच कर ले गया।

मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और कहा कि यदि चिल्लाई तो जान से मार देंगे। कुलदीप ने मेरे साथ जबरदस्ती बुरा काम किया है। पीड़ित बाबा किशोरी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गये। हनुमान पुलिस को अवगत कराया कि मेरी नातिन की हालत ठीक नहीं है। मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह को सौंपी गई है।

विवेचक इंद्रजीत सिंह ने बताया की अविवाहित 21 वर्षीय अविवाहित आरोपी कुलदीप जाटव वह उसके परिजन घर से भाग गए हैं। पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराया है कल उसके 164 के बयान दर्ज कराएंगे,आरोपी को तलाश किया जा रहा है।

रिश्वतखोर लेखपाल की शिकायत

तहसील सदर के ग्राम महरुपुर बीजल निवासी मानसिंह पाल की पत्नी मुन्नी देवी ने जिलाधिकारी से लेखपाल की रिश्वतखोरी की शिकायत की है। मुन्नी देवी ने बताया कि मैंने मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेखपाल के द्वारा गलत रिपोर्ट लगाए जाने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बना। जब इस बात की शिकायत क्षेत्रीय लेखपाल धीरेंद्र सिंह से की तो उन्होंने एक माह पूर्व पुनः ऑनलाइन आवेदन करवाया था।

रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल से संपर्क किया तो उन्होंने एक हजार रुपए मांगे। रिश्वत न दिए जाने के कारण लेखपाल ने जानबूझकर आवेदन निरस्त कर दिया। जिसके कारण मेरा आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हूं। पीड़ित महिला ने रिश्वतखोर लेखपाल धीरेंद्र सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

मालूम हो कि लेखपाल बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं रिश्वत की वसूली के लिए लेखपालों ने दलाल लगाए हैं मुंह मांगी रिश्वत मिलने पर लेखपाल आमदनी को कम दर्शाते हैं।

error: Content is protected !!