फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अधिवक्ता के सड़क पर फिसल जाने के कारण बाइक सवार युवक अफरीदी की मौत हो गई। थाना कमालगंज के ग्राम ढपलपुर भोजपुर निवासी अहमद का 22 वर्षीय पुत्र अफरीदी फतेहगढ़ से बाइक द्वारा देर शाम घर जा रहा था। गांव के युवक इमरान व अमन बाइक पर सवार थे। अफरीदी के आगे थाना कमालगंज के ग्राम बसा नगला निवासी संजय सोमवंशी एडवोकेट बाइक से घर जा रहे थे।
रास्ते में श्री सोमवंशी लेन गांव के निकट बाइक फिसलने के कारण सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे अफरीदी की बाइक अधिवक्ता की मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसी हादसे में अफरीदी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को भी चोट लगी जबकि अधिवक्ता को चोट नहीं लगी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी ने अफरीदी व उसके घायल साथियों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने अधिवक्ता संजय सोमवंशी को थाने में बैठाया है। बताया गया कि अधिवक्ता मूड में बाइक चला रहे थे इसीलिए बाइक फिसल गई। घटना के समय कमालगंज की ओर से तेजी से आई कार चालक ने सड़क पर पड़ी बाइक को बचाने का प्रयास किया तो कार नीचे खाई में चली गई। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बताया गया कि अफरीदी जरदोजी कारीगर था।