फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नवविवाहिता चौथी की विदाई के दौरान ही सास के लाखों रुपए कीमती जेवरात उडा ले गई। बाद में प्रेमी के साथ चली गई। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला मौलवी बदन खां निवासी श्री कृष्ण ने बेटे अमित का विवाह 11 फरवरी 2023 को कानपुर नगर थाना चौबेपुर के मराखरा निवासी महेश चंद की पुत्री साधना उर्फ गुड़िया के साथ की थी। 15 फरवरी को महेश चंद अपने परिजन तथा कुतलूपुर निवासी मंझिया बाबू सिंह के साथ बेटी की विदा कराने आए।
दूध डेरी का काम करने वाले महेश पत्नी एवं पुत्र के साथ विदाई की तैयारी का सामान लेने बाजार चले गए। इसी समय गुड़िया व उसके परिजनों ने महेश की पत्नी के बक्से का ताला तोड़कर 6 लाख रुपए कीमती जेवरात निकाल लिए। शाम को बक्से का खुला ताला देखकर घटना की जानकारी हुई। श्रीकृष्ण ने फोन पर बहू गुड़िया व समधी महेश से बातचीत की तो वह पहले टाल मटोल करते रहे। और बाद में कहा की जेवर कहीं नहीं जाएंगे जब विदा कराने आओगे तब दे देंगे।
श्रीकृष्ण 27 फरवरी को बेटे की विदा कराने गए तो महेश ने बताया कि मेरी बेटी पूर्व प्रेमी अमित उर्फ प्रांशु के साथ जेवर लेकर कहीं चली गई है। गांव वालों ने श्रीकृष्ण को बताया गुड़िया का पहले से अमित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन लोगों ने जानबूझकर जेवर हड़पने के लिए शादी का षणयंत्र रचा है। जेवर मांगने पर महेश ने श्रीकृष्ण वह उनके बेटे को गालियां देकर भगा दिया। जाते सम धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मरवा देंगे।