पकड़े गए छात्र से खूनी होली खेलने वाले भाई, अधिक शराब पीने से युवक की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बंद कर दिए जाने के कारण छात्र के साथ खूनी होली खेलने वाले भाई पकड़े गए हैं। थाना शमशाबाद के ग्राम गंगागंज निवासी श्रीपाल राठौर के पुत्र अमित अनुज आदि ने रंजिश के कारण आज करीब 11 करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की। इसी दौरान पेट में गोली 315 बोर की गोली लगने से गांव के अमर सिंह लोधी राजपूत का 15 वर्षीय पुत्र श्रीराम घायल हो गया।

जिसको सीएससी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि बीते दिन होली के रंग के दौरान बच्चों में विवाद हो गया था उसी दौरान फावड़े के हमले से दीपक घायल हो गया था। हमलावर अमित व अनुज तमंचा कारतूस छुपाने के लिए घर में घुसे। तभी विरोधियों ने कुंडी लगा कर महिलाओं सहित हमलावरों को बंद कर दिया।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमित भाटी ने कमरे की कुंडी खोल कर दोनों भाइयों को पकड़ लिया। तलाशी में कमरे से 315 बोर का तमंचा, खोखा व कई कारतूस मिले। बताया गया कि छात्र श्रीराम के पेट में 315 की गोली फंसी है अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था न होने के कारण फिलहाल छात्र का ऑपरेशन नहीं हो सका। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया की घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। आरोपी अनुज को तमंचा व कारतूस और सहित गिरफ्तार कर लिया है।

अधिक शराब पीने से मौत

कोतवाली कायमगंज के ग्राम पितौरा निवासी 30 वर्षीय अजब सिंह दिवाकर की अधिक शराब पीने से मौत हो गई। उसे आज सुबह घर में मृत देखा गया। अजब सिंह कालका की ट्रैक्टर फैक्ट्री में काम करता था। वह बीते कई दिनों से लगातार शराब पी रहा था। दरोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!