फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) दबंग यादवों ने जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर दलितों की घर में घुसकर पिटाई की है। थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर ग्राम नीवलपुर निवासी रामचंद्र दिवाकर की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में गांव के ही दबंग दलवीर यादव रणवीर यादव व दलवीर के बेटे दीपू यादव को आरोपी बनाया गया है।
गरीब दलित रामचंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर एसपी को अवगत कराया कि गांव के ही दबंग यादवों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत करने पर एसडीएम सदर ने भूमि पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया। राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से जमीन की पैमाइश का कर कब्जा दिलाया। खेत के किनारे खंभे लगाए गए दबंगों ने 11 फरवरी को खंभे गायब कर दिए।
शिकायत करने पर आरोपी घर में घुसकर मुझे पीटने लगे भाई विमल राहुल मेरी पत्नी ने मुझे बचाया तो उनकी भी पिटाई की गई। इसी दौरान हमलावरों ने मार डालने की धमकी देते हुए कहा कि मेरी सपा सरकार होती तो तुम्हें मार कर गायब कर देते।