फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद बाईपास के ढिलावल चौराहे के निकट पानी के टैंक में शव मिलने से सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी जनरल सिंह शाक्य सब्जी आढती का ढिलावल चौराहे के निकट प्लाट है। ऊंचाई पर बने शौचालय के टैंक में थोड़ा ही पानी भरा था। आज सायं टैंक में शव देखे जाने पर मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह पटेल ने मामले की जांच पड़ताल की।
करीब 40 वर्ष मृत युवक के शरीर पर केवल नीले रंग की टीशर्ट थी। बताया गया कि यह विक्षिप्त युवक कई दिनों से वहां घूमता देखा गया।
बीमार वृद्ध गायब
ग्राम नगला खैरबंद निवासी 58 वर्षीय अमर सिंह शाक्य पुत्र स्वर्गीय दयाराम उर्फ चिकने गायब हो गए। बताया गया अमर सिंह का कानपुर के रीजेंसी में मैं इलाज चला। वह करीब एख माह बाद पहली बार अपने खेत पर गए थे वहीं से गायब हो गए। उनकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।