सुविधाओं वाले जेएस मेडिक्स एंड हास्पिटल का शुभारंभ: पैकेज की विशेष सुविधायें

फर्रुखाबाद। (एफबीपी न्यूज़) नगर में सभी सुविधाओं वाले मेडिक्स एंड हास्पिटल का आज रविवार दोपहर को शुभारंभ हो गया। नगर के प्रमुख चिकित्सक डा0 जितेंद्र कटियार ने फीता काटकर मेडिक्स एंड हास्पिटल का उद्घाटन किया। नगर के पांचाल घाट रोड अमेठी मोड़ श्याम कोल्ड स्टोरेज के निकट मेडिक्स एंड हास्पिटल को सभी सुविधाओं से युक्त बनाया गया है।

हॉस्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू, कंप्यूटराईज्ड लैब, प्राइवेट वार्ड, डीलक्स वार्ड, स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, न्यूरो फिजीशियन, सर्जरी सुविधा, पेट रोग विशेषज्ञ, एवं बाल रोग विशेषज्ञ की सुविधाएं उपलब्ध है। मेडिक्स एंड हास्पिटल में मरीजों को 24 घंटे सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें प्रमुख रूप से डिलीवरी एवं सर्जरी के लिए पैकेज, इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस सेवा एवं चिकित्सा परामर्श की सेवाएं मिलेंगी।

डॉ जितेंद्र कटियार ने उद्घाटन अवसर पर जेएस मेंडिक्स एंड हॉस्पिटल के उज्जवल भविष्य की कामना की। उद्घाटन अवसर पर डॉक्टर यासिर अख्तर खान, जावेद अख्तर खान, सैयद अख्तर खान आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ यासिर अख्तर खान ने अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल के फोन नंबर 88 8757 2809 एवं फोन नंबर 7275 2677 46 पर संपर्क कर सकते हैं।

मरीज हॉस्पिटल की डिलीवरी एवं सर्जरी की विशेष पैकेज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

error: Content is protected !!