कलयुगी भांजे ने मामी को रखैल बनाया: पत्नी ने पति व कथित पत्नी पर कार्रवाई की मांग की

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अय्याश पति से परेशान युवती ने पति व उसकी कथित पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। थाना अमृतपुर के ग्राम रतनपुर हमारा निवासी देव पाल की पत्नी फूलन देवी ने आज प्रार्थना पत्र देकर डीएम को अवगत कराया कि मेरे पति के मामा सर्वेश कुमार निवासी ग्राम नैनिया नगला थाना मऊदरवाजा की बिजली के करंट से मौत हो गई थी।

पति मामी रीता की मदद के लिए उनके घर गए थे रीता ने प्लाट देने का लालच देकर पति से अवैध संबंध बना लिए। जानकारी होने पर मैंने पति की हरकतों का विरोध किया तो पति व रीता ने रास्ते से हटाने के लिए मुझे ही मार डालने की धमकी दी है। अब मुझे उनसे जान माल का खतरा हो गया है। पीड़ित महिला ने डीएम को अवगत कराया की हरकतों का विरोध करने के कारण पति एक साल से आए दिन पिटाई कर प्रताड़ित कर रहा है।

पीड़ित महिला ने डीएम से पति एवं उसकी कथित पत्नी रीता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है। फूलन देवी ने रीता से छुटकारा पाने के लिए पति के साथ हैदराबाद जाकर रहने की बात कही है।

error: Content is protected !!