अधिकारियों ने करोड़ों की जमीन को मुक्त कराया विरोध करने वाले करने वाली महिलाओं सहित सपा बसपा नेता पकड़े गए

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से  करोड़ों रुपए कीमती जमीन को मुक्त करा लिया पुलिस ने विरोध करने वाली 3 महिलाओं सहित बाबा बसपा नेताओं को दरिया है दबोच लिया है। आज विकास परिषद के उपायुक्त पंकज पाल अधिषासी अभियंता निखिल माहेश्वरी विभागीय कर्मचारियों के साथ अपनी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे।

तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे सीओ सिटी प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मदद के लिए पहुंचे। जमीन पर कब्जा करने के लिए कई जेसीबी चलवाई गयी। खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर चलवाया गया। ग्राम टीला मसेनी निवासी सुशील कटियार,विकास कटियार प्रभात कटियार इच्छाराम समरजीत परिजनों व परिवार की महिलाओं के साथ विरोध करने पहुंचे।

जिनकी पैरवी में बसपा नेता विजय कटियार एडवोकेट उनके भाई अजय कटियार सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कटियार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख नवीन कटियार मौके पर पहुंचे। विरोध करने के लिए महिलाएं पुलिस से विवाद कर भिडने को तैयार हो गई। तभी सीओ सिटी ने और पुलिस बल को बुला लिया।

कब्जे का विरोध करने के लिए कई लोग जेसीबी के सामने जमीन पर लेट गए। पुलिस ने महिलाओं सहित सपा बसपा नेता व उनके परिजनों को हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवाया। जमीन का सीमांकन कराकर चूना डलवाकर आवास विकास परिषद ने अपनी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास जारी रहा। कुछ जमीन पर बोया गया आलू खोदा जा चुका था और काफी जमीन पर आलू बोया हुआ है।

बताया गया कि सुशील कटियार व उनके परिजन आवास विकास की अधिग्रहीत की गई जमीन का मुआवजा लेने के बावजूद 9 एकड भूमि पर करीब 27 सालों से कब्जा किए थे। जिसको लेकर आवास विकास परिषद ने कब्जेदारों के विरुद्ध अदालत में मुकदमा दायर किया था। 14 मार्च को ही अदालत ने आवास विकास परिषद के पक्ष में फैसला सुनाया है।

महिलाओं सहित 9 लोगों का चालान

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गिरफ्तार हुए लोगों में टीला मसेनी निवासी विकास पुत्र गुड्डू उसका भाई प्रभात, सुशील कटियार उर्फ पुजारी, नवीन कटियार उनका बेटा समरजीत, सुनील की पुत्री बिट्टी, सुशील की पत्नी संजू, विकास की पत्नी जूही तथा थाना राजेपुर के ग्राम तुषौर निवासी इच्छा राम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद्र मिश्रा शामिल है।

बताया गया है कि हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!