फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक बृजमोहन ने बीती रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मेरापुर के ग्राम गुठना निवासी कृपाशंकर के 30 वर्षीय पुत्र बृजमोहन ने बीती रात फांसी लगाई। बताया गया कि एक दशक पूर्व पत्नी से संबंध विच्छेद हो जाने के कारण बृजमोहन टेंशन में शराब पीने लगा था।
हादसे में छात्र की मौत
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला मानदाता निवासी पप्पू सिंह के 6 वर्षीय पुत्र अतुल की हादसे में मौत हो गई। पप्पू बीमार अतुल को पत्नी नीतू पुत्री सोनम व मां जय देवी के साथ दवा दिलाने के लिए फर्रुखाबाद जा रहे थे। रास्ते में ग्राम अलावलपुर मोड़ पर सामने से आ रहे लोडर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर घायल पप्पू को सीएससी मोहम्मदाबाद ले जाया गया। डॉ जितेंद्र यादव ने पप्पू को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया रास्ते में पप्पू की मौत हो गई।
पप्पू कक्षा एक में पढ़ता था एक मात्र पुत्र पप्पू की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना में अन्य लोगों को भी मामूली चोटे लगी।
चोरों ने सामान उडाया
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव ज्योता में बीती रात्रि चोरों ने 2 दुकानों में नकब लगाकर सामान चुरा लिया। सुबह पड़ोसी ने जब नकब लगा देखा तो दुकानदारों को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ज्योता निवासी दुष्यंत राठौर की गांव के बाजार में राठौर जन सेवा केंद्र की दुकान है जिसमें वह कॉपी, किताब, मोबाइल, बेचकर जन सेवा केंद्र चलाते है। रात्रि में चोर दुकान के पीछे नकब लगाकर अंदर घुस गए, अंदर कमरे के गेट में आग लगाकर दुकान में दाखिल हो गए।
चोर दुकान से 38 हजार की नकदी व 28 फोन पर एक कैमरा ले गए। दुष्यंत ने बताया कि चोरी से लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है। पड़ोस में ही राहुल सक्सेना की ठंडा व चाऊमीन की दुकान है। चोर राहुल सक्सेना की दुकान के साइड में नकब लगाकर दुकान से 30 हजार रुपए ले गए। चोर दुकान से ठंडा भी पी गए। राहुल सक्सेना ने बताया बीमा की किस्त जमा करने के लिए रुपए रखे थे। सुबह 5 बजे जब पड़ोस के ही शिवांशु बाहर निकले तो उन्होंने नकब देखकर सूचना दी।