नवाबगंज फर्रुखाबाद । लेखपाल ने चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा कर नुकसान नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में महिला ग्राम प्रधान सहित 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। परगना शमशाबाद पूर्व सिरौली चतुर्थ के लेखपाल अश्वनी सक्सेना व सिरौली द्वितीय व तृतीय की लेखपाल निशा सक्सेना ने थाना नवाबगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरौली के मजरा मानपुर निवासी मुनेश्वर पुत्र सोनेलाल, मजरा नगला पूठा निवासी नरेश चंद्र पुत्र सूबेदार, सुनील पुत्र विजय सिंह।
रूपलाल पुत्र सूबेदार, शैलेंद्र सिंह पुत्र रामकिशन, रनधीर पुत्र महावीर,रामानंद पुत्र उजागर लाल तथा मजरा नगला मोती निवासी रामदत्त पुत्र दिवारी, मजरा नगला मनी निवासी राजेश पुत्र प्रभु दयाल व ग्राम सिरौली निवासिनी प्रधान शीतला देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 447 तथा धारा 3 व 4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेखपालों की तहरीर के अनुसार ग्राम पंचायत सिरौली में स्थित चारागाह की भूमि पर मुनेश्वर,नरेश चंद्र,सुनील, रूपलाल,शैलेंद्र सिंह,रामानंद ,रनधीर ने अवैध कब्जा कर रखा है।
चारागाह की भूमि पर मुनेश्वर व राजेश ने गेंहू की फसल बो रखी थी। इसकी सुपुर्दगी दिनांक 15 मार्च 2023 को ग्राम प्रधान शीतला देवी की उपस्थिति में दी गई।
किंतु ग्राम प्रधान द्वारा अपने पद दायित्व का दुरुपयोग करते हुए सुपुर्द की गई भूमि को भूमि प्रबंधक समिति के अनुमोदन के बिना उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 77 के सुरक्षित श्रेणी की चारागाह गाटा संख्या 3757 पर अनाधिकृत रूप से पुनः कब्जा करवा कर रामदत्त को मक्का की फसल बुवाई।
प्रधान द्वारा उक्त चारागाह के गाटों में अपना तथा अपने स्वजनों का विगत 2 वर्षों से ग्राम सभा की लगभग 100 बीघे भूमि में लगभग दस लाख रुपए की अनुमानित क्षति कारित की गई।
पुलिस ने मुकदमे की जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो तहसीलदार सदर ने बीते दिनों राजस्व विभाग की टीम के साथ चारागाह की जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर मुक्त कराया था।