सीपी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया ग्रेजुएशन डे: बच्चों ने दिखाया गंगा सफाई का अभिनय

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के बाईपास स्थित सीपी इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने गंगा सफाई का अभिनय दिखलाकर दर्शकों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को गाउन पहना कर अंक पत्र वितरित किए गए।
निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि छात्र देश के भविष्य है। इनको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास जितनी हंसी खुशी और प्रसन्नता पूर्वक करा दिया जाए उतना ही इनका जीवन और देश का भविष्य उन्नति की ओर बढ़ता जाएगा। किसी भी जिम्मेदारी को सहसा न लादकर धीरे-धीरे किसी न किसी प्रोग्राम के तहत समझाया जाए तो निश्चित रूप से छात्रों का अपनी जिम्मेदारियों के प्रति रुझान बढ़ता है।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के भविष्य की नींव को मजबूत करते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि यही छात्र भविष्य में हायर क्लास में जाएंगे तो क्यों ना उन्हें भविष्य में आने वाली जिम्मेदारियों के प्रति अभी से अवगत कराया जाए। जिससे वह समय आने पर सहर्ष अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।
प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बच्चों को समझाया कि यह दिवस अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत करता है और अपनी समझ को विस्तृत करने का उत्साह भरता है। हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी
श्रवण कुमार मिश्रा ने दी।

error: Content is protected !!