फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) अवैध कमाई करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करने में महारत हासिल कर ली है। एक ओर सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रयास में है वही बिजली विभाग के रिश्वतखोर कर्मचारी किसानों के साथ गलत बिल के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला गुलाल निवासी नलकूप मालिक राजेश कुमार ने आज शिकायत पत्र देकर डीएम को अवगत कराया कि मेरे नलकूप का 25 दिसंबर 2022 को ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था।
मैंने 27 दिसंबर तक का बिजली का बिल जमा कर दिया। मुझे 17 फरवरी को दूसरा ट्रांसफार्मर मिला। असलम नामक प्राइवेट दलाल ने मेरे यहां बिना मीटर लगाये रीडिंग भेज दी। माह जनवरी-फरवरी का 5940 का बिल बनाया गया। जबकि उस दौरान न तो ट्रांसफर लगा था बिजली का मीटर आज तक नहीं लगा है। विभागीय कर्मचारी से बिल के बारे में जानकारी हुई और यह भी पता चला कि यह कारनामा दलाल असलम ने किया है।
राजेश ने बताया कि अभी तक 2000 हजार व 2100 तक का बिल आता था। राजेश ने बताया कि मैंने जसमई के जेई से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मैं क्या करूं। डीएम ने कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है। बिजली विभाग के लाइन में से लेकर अधिकांश अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। सभी को एक दूसरे के कारनामे की जानकारी रहती है। जसमई सबस्टेशन के जेई हरीओम ने बताया कि मेरी जानकारी में मीटर लगाने वाला कोई असलम कर्मचारी नहीं है।