फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) वृद्ध रेशमा देवी की हत्या कर नकदी व जेवरात लूटे गए। ग्राम देवरामपुर निवासी सचिन कुमार बाथम ने पड़ोसी रीता वह उसके दो साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक सचिन की 65 वर्षीय मां रेशमा बीती रात घर में मौजूद थी। सचिन को रात 9 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है।
सचिन रात 9.20 बजे घर पहुंचा तो देखा ताला टूटा था गेट खुला था। मां खून से लथपथ पड़ी थी जिनकी मुंह पर कठोर वस्तु मारकर हत्या की गई। कमरे एवं बक्से के ताले टूटे थे सामान बिखरा हुआ था बक्से से 50 हजार रुपए एवं जेवरात गायब थे। सचिन ने रिपोर्ट में कहा है कि पड़ोसी रीता एवं उसके दो अज्ञात साथियों ने मेरी मां की हत्या कर सामान लूट लिया।
पुलिस ने गीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की बताया गया की गीता पत्नी उमेश जनपद मथुरा के कोसीकला की मूल निवासी है। पुलिस ने वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम कराया पीएम रिपोर्ट में वृद्धा की हत्या से पूर्व गला दबाए जाने का भी प्रयास किये जाने की पुष्टि हुई है। वृद्धा घरों में खाना बनाकर गुजारा करती थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में ग्राम श्याम नगर निवासी अहइबरन उर्फ बड़े लला को हिरासत में लिया है।
वृद्ध ने फांसी लगाई
थाना मऊदरवाजा के ग्राम सलेमपुर रतन निवासी 55 वर्षीय रामाआसरे लोधी ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
विद्युत कर्मचारी की पिटाई
कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम देवरामपुर निवासी अमित कुमार ने पिटाई कर गंभीर रूप से घायल करने वाले अनिल कुमार सक्सेना शिवम शाक्य रजत उर्फ अनुराग दुबे हनी कुशवाहा एवं निर्दोष सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। संविदा कर्मचारी अमित चौक सब स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था। हमलावरों ने रात में अमित से अपने मोबाइल का पासवर्ड बताने को कहा अनिल ने पासवर्ड बताने से मना कर दिया तभी उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया।
नगदी जेवरात लेकर छात्रा गायब
थाना नवाबगंज क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा बीते दिनों सुबह 9 बजे महिपाल शास्त्री इंटर कॉलेज हरदुआ बवना कॉलेज में प्रैक्टिकल देने के बहाने घर से गई थी। छात्रा के गायब होने पर उसे तलाशा गया तो पता चला कि छात्रा कॉलेज नहीं गई थी। वह घर से नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई है घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।