बीमार पशुओं के इलाज लिए 1962 पर करें फोन: मुख्यालय से 6 बैटरी मोबाइल बैन रवाना

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रदेश सरकार ने बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु पालकों को बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एडीएम सुभाष चंद प्रजापति व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नीरज कुमार गौतम ने आज दोपहर जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर आधा दर्जन वेटरनरी मोबाइल बैन यूनिटों को रवाना किया।

इस अवसर पर डॉ मनोज शर्मा, डॉक्टर देवेंद्र, चौधरी, डॉ अनुज दुबे, डॉ सत्येंद्र यादव एवं समस्त पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी कौशलेंद्र यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे। पशुपालक बीमार पशुओं के इलाज के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कर सकते हैं। वेटरनरी मोबाइल बैन यूनिट की सुविधा का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक वेटरनरी मोबाइल बैन यूनिट पर एक डॉक्टर एक मल्टी ट्रेकिंग प्रोटेक्ट व ड्राइवर की तैनाती की गई है। जानवरों के बीमार हो जाने पर पशुपालक उनका इलाज कराने के लिए काफी परेशान हो जाते हैं। झोलाछाप डॉक्टर जानवरों का इलाज करने के नाम पर काफी मोटी रकम वसूलते हैं। झोलाछाप डॉक्टरों की तरह ही पशुओं के डॉक्टरों की भरमार हो गई है।

error: Content is protected !!