आदर्श थाना पुलिस ने महिला के खरीदे मकान पर विक्रेता की पत्नी का जबरन कब्जा कराया

फर्रुखाबाद। (एबीपी न्यूज़) महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली आदर्श थाना मऊदरवाजा पुलिस ने महिला के खरीदे मकान पर अवैध रूप से विक्रेता की पत्नी का कब्जा करवा दिया है। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला टिलिया बीबीगंज निवासी राम सिंह की पत्नी गुड्डी देवी ने थाना पुलिस की करतूतों की आज जिलाधिकारी से शिकायत की है। गुड्डी ने डीएम को अवगत कराया कि मैंने 24 अगस्त 2022 को मोहल्ले के सुनील व प्रवीण भाइयों के मकान का बैनामा अपने नाम कराया था।

दोनों भाई मकान बेचकर दिल्ली चले गए। सुनील का पत्नी छाया से विवाद चल रहा था छाया ग्राम महिला महिला मायके चली गई थी। महिला का कहना है कि बीते 3 माह पूर्व छाया बीबीगंज चौकी पुलिस को लेकर घर पर आयी। गाली गलौज का हंगामा मचाकर कहने लगी कि मकान में मेरा सामान रखा है। गुड्डी ने बताया के अंदर कमरों में मेरा ताला लगा था गुड्डी ने जबरन मेन गेट पर ताला लगा दिया। पुलिस ने विवाद न निबटने तक के लिए मुझसे व छाया से मकान की चाबियां ले ली थी।

छाया ने बांट गांठ कर पुलिस से मेरे मकान की चाबी ले ली। छाया 24 मार्च को ताला खोलकर अवैध रूप से मकान में जबरन रहने लगी है। पीड़ित गुड्डी देवी ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैंने 7.50 लाख में मकान खरीदा था बैनामा कराने में 8.50 लाख खर्च हो गए। मैंने नगरपालिका से खरीदा गया मकान अपने नाम दर्ज करवा लिया और बिजली का कनेक्शन भी करवाया। बिल आने पर बिजली का बिल भी जमा किया है।

महिला ने बताया कि पति मजदूरी करते हैं दो बेटियों व लड़के की शादी करनी है जगह कम होने के कारण ही पड़ोस में मकान खरीदा था।
बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि इंस्पेक्टर के कहने पर मैंने विवादित मकान की चाबी छाया को दे दी थी। पूरा मामला इंस्पेक्टर की जानकारी में है मेरा कोई दोष नहीं है।

error: Content is protected !!