फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवती की हत्या कर सड़क किनारे डाले गए शव को केमिकल से झुलसाया गया। युक्ति का सब देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना कंपिल पुलिस को आज सुबह 6 बजे सूचना मिली की कंपिल अटेना मार्ग से कारव रोड पर करीब 500 मीटर दूरी पर युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही कंपिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आरके सिंह एवं हल्का इंचार्ज मोहम्मद सरताज ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
युवती का शव औधा पड़ा था युवती सलवार कुर्ता पहने थी। थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम एवं सर्विलांस टीम को आने के लिए सूचना भेजी। पुलिस को घटनास्थल के निकट प्लास्टिक की खाली बोतल मिली जिसमें केमिकल की दुर्गंध आ रही थी। अनुमान लगाया गया इसी केमिकल को चेहरे पर डालकर युवती को इसलिए झुलसाया गया कि उसकी शिनाख्त ना हो सके। शव को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। उपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज ने बताया की पोस्टमार्टम के दौरान युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका में स्लाइड बनाकर जांच किए जाने का उल्लेख किया गया है। युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने एवं पीएम के दौरान वीडियोग्राफी कराए जाने की सिफारिश की गई है।
मोहम्मद सरताज ने बताया कि करीब 28 वर्षीय सफेद रंग का शूट कडाईदार व काले रंग की पजामी पहने थी। उसके गले में गुलाबी रंग का दुप्पटा, बाए हाथ में कांच का पीले रंग का कड़ा था। गले में लाल पीले रंग की मोती की माला व बालों में सफेद रंग का क्लेचर लगा था। युवती के दाहिने पैर में काले रंग का धागा बधा था चेहरा बुरी तरह जला था।
श्री खान ने बताया कि यदि किसी को उक्त युवती के बारे में कोई जानकारी हो या पहचानते हो तो थाना कंपिल के मोबाइल नंबर 9454403323 अथवा 7862009600 पर सूचित देने का कष्ट करे।
सीओ सोहराब आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बताया कि शीघ्र ही युवती की शिनाख्त कराकर घटना का अनावरण किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का जायजा लेकर आवश्यक जानकारी ली। श्री मीणा ने युवती की शिनाख्त करवा कर हत्याकांड का पर्दाफाश करने को कहा है। मालुम हो कि अज्ञात शव का 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाता है।