फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सौतेले चाचा की पिटाई से भयभीत दोनों भतीजी घर से चली गई। नगर के मोहल्ला काली देवी निवासी अतिंदर सिंह ने बीते दिन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मेरी 13 व 15 वर्षीय भतीजिया बीती शाम 7 बिना बताए घर से चली गई है जो घर से नगदी व जेवरात भी ले गई है। तलाश करने पर दोनों बहनों का कहीं पता नहीं चला है।
उनके साथ अनहोनी घटना हो सकती है। पुलिस ने मामले की अपनों में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना आईटीआई चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह को सौंपी। दोनों लड़कियां कनोडिया स्कूल में कक्षा 8 व 10 की छात्राएं हैं।दोनों बहिने गुरसहायगंज मैं अपनी बड़ी दादी के यहां चली गई थी। दादी दोनों लड़कियों को लेकर आईटीआई चौकी इंचार्ज से मिली। दादी व लड़कियों ने पुलिस को घटना की सही जानकारी दी।
लड़कियों के बाबा ने दो शादियां की थी लड़कियों की मां की मौत हो चुकी है उनके पिता गायब हैं। छोटी लड़की मोबाइल पर अपनी सहेली से बात कर रही थी इसी बात पर चाचा ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से भयभीत छोटी लड़की घर से भागने को तैयार हो गई जानकारी मिलने पर बड़ी लड़की ने अपनी बहन का साथ दिया दोनों साथ ही दादी के पास चली गई।
जाते समय लड़कियां नगदी व जेवरात नहीं ले गई थी। लेकिन कलियुगी चाचा ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह मैं एफबीडी न्यूज को बताया कि लड़कियां नगदी व जेवरात लेकर नहीं गए थी।
चोरी की बाइक सहित युवक गिरफ्तार
पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सुमित द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार को आर्मी स्कूल के निकट चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला छत्ता दलपतराय निवासी अमित वर्मा ने ने अपनी बाइक मेला रामनगरिया के स्टैंड पर खड़ी की थी।
स्टैंड के कर्मचारियों ने अमित की बाइक सहित कई बाइके है गायब करवा दी थी। अमित ने ठेकेदारों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।