फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) मुस्लिम बस्ती में खोला गया देसी शराब ठेका न हटने तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मुस्लिम बस्ती में शराब का ठेका खोले जाने से मुसलमानों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया है। बसपा नेता रहे अनस सिद्दीकी के नेतृत्व में करीब एक दर्जन लोग शिकायत करने मुख्यालय पर पहुंचे। डॉक्टर एम एच सिद्दीकी आदि लोगों के हस्ताक्षर वाला प्रार्थना पत्र डीएम को देकर तुरंत ही ठेका हटाए जाने की मांग की गई।
डीएम को बताया गया की ठेके से 30 मीटर की दूरी पर इमामबाड़ा एवं 50 मीटर की दूरी पर मस्जिद है और सामने रेन बसेरा है। शराब ठेके पर असामाजिक तत्व एकत्र होकर हंगामा करेंगे जिससे धार्मिक भावनाओं को लेकर कोई बड़ी वारदात होने की संभावना है। अनस सिद्दीकी ने मीडिया को बताया की डीएम ने मामले को गंभीरता से ले कर तुरंत ही आबकारी अधिकारी से फोन पर बात की।
डीएम ने आबकारी अधिकारी को ठेका हटाए जाने का निर्देश दिया है। श्री सिद्दीकी ने बताया कि मोहल्ले के परेशान लोगों ने मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है। कल से इमामबाड़ा पर मोहल्ले वाले गांधीवादी तरीके से धरना देकर शराब ठेका न हटने तक आंदोलन करेंगे। गुस्साए लोगों ने कहा कि शराब बेचने वाले अधिकारी इतने नशे में हो गए कि वह रमजान के महीने में मुस्लिम बस्ती में शराब बिकवाने लगे है।