उप निरीक्षक राजेश राय नए थाना कादरी गेट के प्रभारी बने: आज होगा नई कोतवाली का उद्घाटन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के कादरी गेट पुलिस चौकी को नयी कादरी गेट कोतवाली बनाई गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा आज नई कोतवाली भवन का उद्घाटन करेंगे। श्री मीणा ने कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय की कादरी गेट थाना प्रभारी पद पर तैनाती की है। सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी जगदीश वर्मा को नई कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया।

कोतवाली फर्रुखाबाद के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार अशोक कुमार सिंह नरेंद्र सिंह विमल कुमार कन्हैया लाल पांडे सूरज प्रकाश नरेश कुमार की नई कोतवाली में नियुक्ति की गई। पुलिस लाइन के दीवान रमेश चंद्र की नए थाने में मालखाना का हेड मुहर्रिर पद पर तैनाती की गई है।

चौकी इंचार्ज का तबादला 

पुलिस अधीक्षक ने बजरिया चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह कंचन का थाना जहानगंज के लिए तबादला कर दिया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के उपनिरीक्षक अमित कुमार गुप्ता की बजरिया चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई है। मीडिया सेल प्रभारी रहमत खां को एसपी का पीआरओ बनाया गया। एसपी के पीआरओ शंकरानंद की सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई।

पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की नई कोतवाली में तैनाती की गई है। जिले के अनेकों पुरुष एवं महिला सिपाहियों की भी नई कोतवाली में नियुक्ति की गई है। मालूम हो कि पुराने सिटी कंट्रोल रूम के भवन को गिरा कर नई कोतवाली भवन का निर्माण कराया गया है कोतवाली फर्रुखाबाद एवं कोतवाली फतेहगढ़ की चौकियों का क्षेत्र नई कोतवाली कादरी गेट में शामिल किया जाएगा।

error: Content is protected !!