फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सरदार पटेल युवा मंच व सरदार पटेल युवा वाहिनी द्वारा कैंडल मार्च निकालकर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। साहस के प्रतीक महान योद्धा मराठा साम्राज्य के संस्थापक वीर शिवाजी महाराज के जीवन वृत्तांत से आज की युवा पीढ़ी ने प्रेरणा ली।
वीर शिवाजी से सीख लेकर अपनी स्वाधीनता व जन्मभूमि के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कैंडल मार्च निकालकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कैंडल मार्च नेकपुर चौरासी गुमटी से लेकर शिवाजी संस्थान तक निकाला गया। भक्तों ने शिवाजी महाराज के जीवन व उनकी दूरगामी सोच के बारे में चर्चा की।
कहा गया कि मुगलकाल में अराजकता का माहौल था। उस समय वीर शिवाजी महाराज द्वारा अखंड भारत बनाने के लिए स्वराज्य की स्थापना की और भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किये। उन्होंने कभी भी मुग़लों के सामने घुटने नहीं टेके और जीवन पर्यंत स्वाधीनता की लड़ाई लड़ते रहे। आज ऐसे ही वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर हमें हमारे राष्ट्र सेवा के कार्य में निरंतर लगे रहना है।
इस अवसर पर सरदार पटेल युवा मंच के अध्यक्ष गौरव कटियार, सपनेश पटेल गौरव कटियारक ( शालू,) प्रवेश कटियार, संदीप कटियार,सोनू, मयंक कटियार ,प्रशांत कटियार मधुर कटियार, अमित सरोज कटियार,उदित कटियार, मनीष कटियार पंकज कटियार, ऋत्विक कटियार पंकज कनौजिया, उत्कर्ष कटियार, लालू कटियार, सिंकी कटियार,जसवंत , शशांक कटियार, दुर्गेश कटियार,मोनू कटियार तरुण कटियार।
हर्ष कटियार,कुलदीप कटियार तथा
सहयोगी संगठन सरदार पटेल युवा वाहिनी के अध्यक्ष पवन कटियार अंशुल कटियार,संदीप कनौजिया अनुज कटियार व आदि लोग मौजूद रहे।