फर्रुखाबाद लखनऊ। (एफबीडी न्यूज) प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने फर्रुखाबाद के डीएम व पुलिस कप्तान आदि अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों को बारीकी से परखा। उन्होंने हिदायत दी कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होना चाहिए।
चुनाव में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये जाये। आयुक्त ने मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के बारे में सभी जिलों से जानकारी प्राप्त की। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।
मतदान केंद्र, मतदान स्थल एवं स्ट्रांग रूम तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं मतपेटियों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने अतिरिक्त मतदान केंद्र, मतदान स्थल की संवेदनशीलता, चुनाव के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई, खर्चों पर नजर रखने के लिए उड़नदस्तों के गठन के बारे में भी पूछा।
अवैध शस्त्र धारकों के विरुद्ध कार्रवाई तथा शस्त्र दुकानदारों के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जिले की सीमा सील की जाए। चुनाव प्रचार के दौरान बाहर से आए ऐसे व्यक्ति जो संबंधित निकाय या जिले के निवासी नहीं हैं उन्हें जिले के बाहर भेजा जाए। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से और मतगणना के दिन तक शराब की दुकानों को बंद रखने को कहा। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक आदि शामिल हुए।
समीक्षा में शामिल होने वाले जनपद
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, बाराबंकी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती एवं सिद्धार्थनगर