बिजली के बिलों में लाखों का फर्जीवाड़ा करवाने वाला एसडीओ निलंबित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने कायमगंज के भ्रष्ट एसडीओ अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है। अरविंद कुमार को जनपद बांदा मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय से संबद्ध किया गया है। प्रबंध निदेशक अमित किशोर को कानपुर के मुख्य अभियंता वितरण ने अवगत कराया कि कायमगंज के मीटर रीडर द्वारा गलत रीडिंग पोस्ट बिलों के संशोधन के विवरण का विशेषण करने पर पता चला है कि 1086 उपभोक्ताओं के बिलों का संशोधन किया गया।

बिलों में 1 लाख से 2 लाख तक की धनराशि संशोधित कर गलत बिल जारी किए गए। उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान करने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। शासन एवं विद्युत परिषद के मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसडीओ अरविंद कुमार के द्वारा लगातार बिलों का संशोधन करने एवं गलत बिल भेजने वाली बिलिंग एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही न करने का दोषी पाया गया। एसडीओ की इस फर्जीवाड़े में मिली भगत बताई गई है।

4 कर्मचारियों पर केस दर्ज

कायमगंज के अधिशासी अभियंता समर नाथ ने विद्युत बिलों में फर्जीवाड़ा करने वाले कायमगंज विद्युत वितरण खंड के खंडीय सुपरवाइजर प्रशांत सिंह, सर्किल सुपरवाइजर मयंक यादव, मीटर रीडर अनिल कुमार व साकिब खान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिन्होंने कायमगंज के मोहल्ला श्यामा गेट निवासी मधुसूदन अरोरा, नई बस्ती निवासी बृजेश कुमार, पट्टी निवासी शिवनंदन एवं कला खेल के निवासी धनीराम की पत्नी गीता देवी के विद्युत बिलों में फर्जीवाड़ा किया है।

error: Content is protected !!