सिपाही की लाइसेंसी पिस्टल बैग से चोरी: देढ माह तक छिपाई महत्वपूर्ण घटना

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आदर्श थाना मऊदरवाजा में तैनात सिपाही विनोद कुमार की लाइसेंसी पिस्टल डेढ़ माह पूर्व चोरी हो गई थी। जनपद बिजनौर निवासी 158 आरक्षी विनोद कुमार ने अब अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में पिस्टल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिपाही विनोद 20 फरवरी को 2 दिन के अवकाश पर बिजनौर गया था। वह 23 मार्च को 3.30 बजे फर्रुखाबाद वापस आया।

सिपाही विनोद फर्रुखाबाद बस स्टेशन से टेंपो द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ की गीता पुरम कॉलोनी स्थित अपने कमरे पर गया। तब विनोद ने अपनी बैग खोली तो बैग में लाइसेंसी पिस्टल न देख कर भौचक्का रह गया। 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल के साथ मैगजीन के तीन कारतूस भी गायब थे। विनोद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को अवगत कराया कि मैं घर से बैग में पिस्टल रखकर चला था।

सिपाही विनोद निजी तौर पर पिस्टल की खोज करता रहा जब उसे पिस्टल का कोई सुराग नहीं मिला तब उसने मजबूरन रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिपाही विनोद कुमार ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मुझे नहीं मालूम कि पिस्टल कब गायब हो गयी। पिस्टल को तलाश करता रहा, वर्ष 2009 में पिस्टल का लाइसेंस बनवाया था। जनवरी 2022 से थाना मऊदरवाजा में तैनात हूं। मऊदरवाजा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही विनोद कुमार थाने में तैनात है।

error: Content is protected !!