फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ के निकट सड़क पर शव रखकर परिजनों ने धरना दिया। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली टिलिया निवासी मोर सिंह परिजनों व मोहल्ले वालों के सहयोग से मृत बेटे विवेक उर्फ आशीष के शव को लेकर कोतवाली के निकट पहुंचे। शव को सड़क पर रखकर दर्जनों लोगों ने धरना दे दिया।
पुलिस ने बीते दिन ही विवेक के शव का पोस्टमार्टम करवाया था लेकिन परिजनों ने सबका दाह संस्कार नहीं किया विवेक के शरीर पर चार चोटों के निशान पाए गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं सीओ सिटी प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को एफ आई आर दर्ज हो जाने की जानकारी देकर धरना खत्म करने के लिए कहा।
तब परिजनों ने आरोप लगाया कि विवेक का पोस्टमार्टम सही ढंग से नहीं किया गया है। वह लोग पैनल एवं वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं। सीओ सिटी ने मांग मानकर पुनः पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया। सीओ सिटी ने मीडिया को बताया की दर्ज रिपोर्ट की जांच की जा रही है एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने आज विवेक के भाई अनिल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक 4 मई को मोहल्ले के रजत कमलेश एवं राजा दिन के 2 बजे विवेक को काम करवाने के लिए बुला ले गए थे। 6 अप्रैल को सुबह 6.50 बजे रजत का फोन आया कि विवेक की तबीयत खराब है हम लोग इसको कुलवंती हॉस्पिटल मसेनी लेकर जा रहे हैं। पिता मोर सिंह भाई अंकुर के साथ कुलवंती हॉस्पिटल गए थे। 8.30 बजे राजा मुझे बुलाकर बंशीधर स्कूल के पास ले गया जहां विवेक कार में पढ़ा था।
मैंने विवेक को बहन रचना के सहयोग से कार से उतारा, राजा तुरंत ही कार को भगा ले गया। विवेक को मरणासन्न अवस्था में लोहिया अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया था। अनिल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उक्त लोग मेरे भाई विवेक को जान से मारने की नियत से ले गए थे और उसे जान से मार ही दिया।