फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के प्रमुख समाज सेवी एवं उद्योगपति मोहन अग्रवाल ने पत्नी मुदिता अग्रवाल के लिए भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद की टिकट मांगी है। श्री अग्रवाल ने टिकट के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता को आवेदन पत्र दे दिया है। मालुम हो कि मोहन अग्रवाल ने 2004 में फर्रुखाबाद विकास मंच का गठन कर जिला अध्यक्ष का पद संभाला है।
तब से वह गरीब बेसहारा लोगों कि हर तरह से मदद करते आ रहे हैं। खासकर गर्मी के सीजन में नगर के अनेकों स्थानों पर जरूरतमंदों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करते हैं। श्री अग्रवाल ने वर्ष 1996 से लोकतांत्रिक कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पद ग्रहण कर सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था। खासकर भाजपा सरकार में सांसद विधायक के चुनाव में भरपूर सहयोग किया। दो प्रमुख कारणों से श्री अग्रवाल शिखर पर पहुंचे जब उन्होंने जिले के प्रमुख माफिया अनुपम दुबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का साहस जुटाया।
जब नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुलडोजर से लोगों की दुकानें एवं मकान ढहाये जा रहे थे। तब मोहन अग्रवाल लंबे समय तक सड़क पर उतर कर पीडितों के सहयोग में खड़े रहे। उस दौरान पीड़ितों की मदद के लिए कोई व्यापारी नेता एवं जनप्रतिनिधि सामने नहीं आया था। बीते नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रमुख उद्योगपति मिथिलेश अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती वत्सला अग्रवाल से चुनाव हार गई थी।
भाजपा की सरकार के दौरान पार्टी प्रत्याशी की हार को अभी तक भाजपाई भुला नहीं पाए हैं। दुर्भाग्य से आज तक कोई भाजपा प्रत्याशी नगर पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं जीत सका है। बीते चुनाव में खासकर भाजपा नेताओं ने भी मिथिलेश अग्रवाल को बाहरी प्रत्याशी बताकर दमदारी से चुनाव प्रचार नहीं किया था। बाहरी प्रत्याशी बताए जाने के कारण श्रीमती वत्सला अग्रवाल को काफी सहानुभूति मिली थी।
पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल हर हालत में श्रीमती वत्सला अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर काबिज रखने का प्रयास करेंगे। मालूम हो कि अभी तक भाजपा नेता सुधांशु द्विवेदी की पत्नी आरएसएस के नेता स्वदेश दुबे की पत्नी श्वेता दुबे भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबीता पाठक प्रीती तिवारी ने टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। जनता की आम राय से अभी तक के प्रत्याशियों में मुदिता अग्रवाल को बेहतर व जिताऊ प्रत्याशी माना जा रहा है।