हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लाखों की गेहूं की फसल जलकर राख: किसानों में मातम छाया

नवाबगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना क्षेत्र के कढिउली में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने से खेत मालिकों के परिवार में मातम छा गया। आग लग जाने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जली हुई गेहूं की फसल की क्षति का आकलन किया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कढिउली निवासी राजाराम के खेत में हाईटेंशन लाइन का पोल लगा है। पोल के पास किसी तरह हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। इससे निकली चिंगारी से गेंहू की फसल धू धू कर जलने लगी। आग राजाराम के पास के खेतों में भी फैल गई। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पंहुचे। ग्रामीणों ने आग पर पानी,मिट्टी आदि डालकर एवं खेतों में खडी गेंहू की फसल में हैरो चलाकर आग पर काबू पाया।

तब तक नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कढिउली निवासी राजाराम,नरेद्र सिंह, शिशुपाल सिंह राजेश सुरेश,जसवंत व मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला लाहौरी निवासी जनवेश सिंह की पत्नी मिथलेश कुमारी,रामकलेश,रामदीन विमला देवी, भौंराज सिंह,मनोज कुमार इत्यादि किसानों की लगभग 52 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
नवाबगंज थाना पुलिस व राजस्व कर्मियों के अलावा अन्य अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।

क्षेत्रिय लेखपाल अनिल मिश्र व कानूनगो आदि ने मौके पर पंहुच कर जली हुई फसल की क्षति आकलन किया। अधिकारियों ने पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
लेखपाल अनिल मिश्र ने बताया कि लगभग 52 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

error: Content is protected !!