फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शादी के नाम पर रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर युवती के साथ रेप करने वाले मनचले युवक सुमित सिंह तोमर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मसेनी चौराहा निवासी परमार समाज की पीड़ित युवती की मां ने पांचाल घाट रोड दीन दयाल बाग निवासी सुमित सिंह पुत्र दिनेश सिंह तोमर आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक सुमित ने 12 दिसंबर 2019 को 20 वर्षीय युवती को शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ निरंतर बलात्कार करता रहा।
सुमित चोरी-छिपे युवती को चार पहिया वाहन व बाइक से घुमाकर खर्चे के लिए उससे रुपए लेता रहा। उसने कई बार नेकपुर स्थित सैनिक रेस्टोरेंट में युवती के साथ बलात्कार किया अन्य कई स्थानों पर ले जाकर युवती के साथ मौज मस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए। सुमित अंतिम बार 13 दिसंबर 2022 को दोपहर के समय युवती को याकूतगंज में अपने दोस्त के खाली मकान में ले गया। वहां उसके साथ बलात्कार किया।
सुमित ने युवती को अपनी बहन प्रिया उर्फ सानू से भी मिलवाया। 7 मार्च 2023 को पीडिऐ को सहेली के द्वारा पता चला कि सुमित की सगाई हो चुकी है। तब उसने फोन कर सुमित से पूछा तो सुमित ने युवती के साथ शादी करने से साफ मना कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी बात से परेशान होकर युवती ने अपने हाथ की नस काट ली घायल युक्ति को फतेहगढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
युवती की मां ने दिनेश तोमर को फोन कर शादी की बात की तब दिनेश ने शादी की बात टाल दी। सुमित के भाई अमित तोमर व रोहित से शादी के संबंध में बात की गई सभी लोगों ने युवती के साथ शादी कराने से साफ मना कर दिया। गाली गलौज कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।