फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आदर्श थाना मऊ दरवाजा पुलिस दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने में हीला हवाली करती रही। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर निवासी नीरज कुमार की पत्नी प्रीति ने बीते दिन थाना दिवस के दौरान एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश पर थाना पुलिस ने ग्राम नूरपुर निवासी सूरज उसके पिता रविंद्र मां मीना देवी एवं अहिबरन सिंह पुत्र बांकेलाल के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति 24 फरवरी को दिन के 11 बजे अपनी 5 वर्षीय पुत्री व 3 वर्षीय पुत्र के साथ दवा लेने फर्रुखाबाद जा रही थी। रास्ते में गांव के सूरजपाल जाटव ने पूछा कि कहां जा रही हो, फर्रुखाबाद जाने की बात कहे जाने पर सूरज ने कहा कि हम भी फर्रुखाबाद जा रहे हैं तुमको वहां छोड़ देंगे। महिला के मना करने के बावजूद सूरज प्रीति व उसके बच्चों को जबरन किसी अज्ञात स्थान पर ले गया।
वहां सूरज ने करीब एक माह तक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बच्चों की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। 29 मार्च को महिला मौका मिलने पर बच्चों को लेकर जान बचाकर भागी। महिला पति के साथ सूरज की शिकायत की तो सूरज के पिता रविंद्र कुमार मां मीना देवी एवं अहिबरन सिंह ने गाली गलौज करते हुए महिला से कहा। कि हमें पता था कि सूरज तुझे जबरदस्ती अपने साथ ले गया था अगर तुमने सूरज के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार डालेंगे। पीड़ित महिला को जसमई पुलिस चौकी के निकट धमकाया गया। पीड़ित महिला के देवर कमल किशोर ने बताया कि बीते दिन भाभी मेरे व मेरी मां व मामी के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने गई थी। सौभाग्य से वहां एसपी मौजूद थे उन्होंने भाभी की बात सुनकर रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। कमल किशोर ने बताया इससे पहले दो बार भाभी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थी।
कहा गया था कि जब हम जब सूरज को पकड़ लेंगे तब रिपोर्ट दर्ज करेंगे। भाभी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए लिंजीगंज अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर के मौजूद न होने के कारण मेडिकल नहीं हो सका। अब सोमवार को बुलाया गया है कमल किशोर ने बताया कि आरोपी घर से कहीं चले गए हैं उनके मकान पर ताला लगा है।
घर से जेबरात चोरी
थानि कमालगंज के ग्राम ककरैया निवासी अरविंद कुमार के घर से बीती रात लाखों रुपए कीमती जेवरात चुरा लिए गए। अरविंद की पत्नी दोनों बेटियों के साथ गांव में भागवत कथा सुनने गई थी। जब वह मध्य रात को घर वापस लौटी तब चोरी का पता चला। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।