सपा नेता महेंद्र कटियार ने बहू के लिए मांगी टिकट: उस्ताद की बहू का भी होगा आवेदन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी जिले में पूरी दमदारी से निकाय चुनाव लड़ेगी। भाजपा में टिकट के लिए लंबी लाइन है बसपा ने भी अंदरूनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कटियार ने बहू श्रीमती शुचि कटियार को टिकट दिलाने के लिए आवेदन किया है। श्रीमती शुचि श्री कटियार के बेटे गुरदीप सिंह की पत्नी है।

पूर्व विधायक विजय सिंह की बहू की टिकट के लिए आवेदन किया जाएगा। बताया गया है कि विजय सिंह के बडे बेटे अविनाश सिंह उर्फ बिक्की की पत्नी श्रीमती एकता को को चुनाव लड़ाया जाएगा। सपा युवा नेता विक्की सिंह ने बताया कि मै पत्नी एकता को चुनाव लड़ाऊंगा। शीघ्र ही टिकट के लिए आवेदन करूंगा। श्री सिंह ने बताया कि पहले मैंने अपनी टिकट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास आवेदन किया था।

दिसंबर व फरवरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट की थी अब महिला सीट हो जाने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष से शीघ्र ही पुनः भेंट करूंगा और पूरी दमदारी से चुनाव लड़ूंगा। वरिष्ठ सपा नेता ओम प्रकाश शर्मा ने बताया फर्रुखाबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा नेता महेंद्र कटियार में बहू शुचि का आवेदन किया है। संकिसा नगर पंचायत से राजीव यादव ने पत्नी साधना यादव के लिए एवं श्रीमती ओमवती पाल की टिकट के लिए आवेदन किए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अभी उम्मीदवारों से आवेदन नहीं मांगे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया नगरपालिका फर्रुखाबाद व कायमगंज में अध्यक्ष पद के लिए करीब 20-20 आवेदन किए गये हैं। बसपा जिलाध्यक्ष नगेंद्र पाल ने बताया कि की पार्टी पूरी ताकत से निकाय चुनाव लड़ेगी। फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चार एवं कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के टिकट के लिए तीन नामांकन हुए हैं।

11 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने आवेदन करने वालों के नामों को गोपनीय रखने के कारण बताने से मना कर दिया। हाशिए पर चलने के कारण कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिख रही है।

वत्सला अग्रवाल का प्रचार शुरू

पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती वत्सला अग्रवाल का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। श्री अग्रवाल ने बीते दिन चौक बाजार स्थित अपने आवास से नाला मछरट्टा तक के दुकानदारों से वोट मांगे। श्री अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि भगवान मेरे साथ है उनकी कृपा से ही पिछड़े वर्ग से महिला सीट हो गई है। जनता ने मेरे अच्छे बुरे कार्य देंगे देखे हैं उसी आधार पर हमको वोट मिलेंगे। नगर पालिका के बकाया कार्यों को पूरा कराएंगे।

error: Content is protected !!